img-fluid

जापान के रक्षा उपमंत्री यासुहीदे नाकायामा ने भारत को ‘एशिया का गुरूत्व केंद्र’ बताया

December 25, 2020

नई दिल्ली। जापान (Japan) के रक्षा उपमंत्री यासुहीदे नाकायामा (Japan’s Deputy Minister of Defense ) ने भारत को ‘एशिया का गुरूत्व केंद्र’ करार देते हुए कहा है कि उनका देश भारत को ‘चार देशों के गठबंधन क्वाड’को लेकर और ‘प्रतिबद्ध’ देखना चाहता है। एक साक्षात्कार में नाकायामा ने इलाके में महत्वपूर्ण नौवहन क्षेत्र में चीनी सेना की आक्रामकता के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बढने को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि इस स्थिति से निपटने के लिये समान विचार वाले देश अपना सहयोग बढ़ायें।

 नाकायामा ने कहा कि जापान, भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया लोकतांत्रिक व्यवस्था और मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत क्षेत्र के महत्व को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ‘क्वाड’ महत्वपूर्ण समूह के रूप में उभरेगा। गौरतलब है कि क्वाड समूह में जापान, भारत, अमेरिका और आस्ट्रेलिया शामिल हैं। चैनल की ओर से जारी साक्षात्कार संबंधी बयान के अनुसार, जापान के रक्षा उपमंत्री ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भारत के रूख को जानता हूं और मैं व्यक्तिगत रूप से भारत से मुक्त एवं खुले हिन्द प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिये अधिक प्रतिबद्ध होने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि हम मजबूत भारत देखना चाहते हैं । भारत एशिया का गुरूत्व केंद्र है और यह काफी महत्वपूर्ण है । हम भारत से प्रेम करते हैं और भारत को क्वाड के प्रति अधिक प्रतिबद्ध देखना चाहते हैं ।

कोरोना वायरस को लेकर एक सवाल के जवाब में नाकायामा ने कहा कि चीनी सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसके बारे में दुनिया को बताना है। भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के उकसावे के बारे में एक प्रश्न के जवाब में नाकायामा ने कहा कि जापान चाहता है कि दोनों देश इस क्षेत्र में स्थिति को सामान्य बनाएं, साथ ही सुझाया कि तोक्यो इस मामले में मध्य मार्ग पसंद करता है ।

Share:

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट इंजमाम मानते, यह बेहद दुखद आमिर ने सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से संन्यास लिया

Fri Dec 25 , 2020
लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमाम उल हक मानते हैं कि यह बेहद दुखद है कि आमिर ने सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से संन्यास लिया और उनके संन्यास का पाकिस्तान क्रिकेट पर नकारात्मक असर पड़ेगा। पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में कुल 259 विकेट लेने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved