• img-fluid

    देश की सबसे युवा मेयर बनने का दर्ज होगा रिकॉर्ड, जानिए आर्य राजेंद्रन के बारे में…

  • December 26, 2020

    नई दिल्ली। केरल में निकाय चुनाव के बाद राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। दरअसल माजरा यह है कि यहां चुनीं गई नई मेयर की उम्र 21 साल है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 21 साल की आर्य राजेंद्रन जैसी ही मेयर पद का कार्यभार संभालेंगी वैसे ही वे देश की सबसे युवा मेयर बन जाएंगी।

    दरअसल माकपा की तिरुवनंतपुरम इकाई ने आर्य को मेयर बनाने का सुझाव दिया है। शनिवार को इस बात की औपचारिक घोषणा पार्टी कर सकती है कि आर्य मेयर होंगी। बता दें कि आर्य राजेंद्रन तिरुवनंतपुरम के ऑल सेंट्स कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। आर्य राजधानी के मुदवनमुगल वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं। उन्होंने यूडीएफ की श्रीकला को 2872 वोटों से हराया था।

    बता दें कि माकपा की ओर से निकाय चुनाव लड़ने वाली आर्य सबसे युवा प्रत्याशी थीं। आर्य का नाम इसलिए आगे चल रहा है क्योंकि तिरुवनंतपुरम में वामपंथी पार्टी का दबदबा रहने के बाद भी उसके मेयर पद के उम्मीदवार और मौजूदा मेयर चुनाव हार चुके हैं।

    हालांकि पार्टी के पास इतनी सीटें हैं कि मेयर उसका हो। यही नहीं पार्टी में भी युवा मेयर की मांग है। गौरतलब है कि आर्य राजेंद्रन पार्टी की छात्र इकाई की सक्रिय सदस्य भी हैं। इस वजह से भी उन्हें युवाओं का पूरा साथ है।

    Share:

    भारत में आतंकवाद की कमर तोड़ने जिला स्तर पर खुलेंगे MAC, यह है IB की योजना...

    Sat Dec 26 , 2020
    नई दिल्ली । आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ अपने अभियान को मजबूत करते हुए इंटेलीजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau, IB) देश में 825 स्थानों पर अपना तंत्र विकसित करेगा। आइबी देश में आंतरिक खुफियागीरी, आंतरिक सुरक्षा और अन्य देशों के खुफिया तंत्र का पर्दाफाश करने जैसे कार्य करती है। एजेंसी (Intelligence Bureau, IB) ने जिला स्तर तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved