भोपाल। राजधानी में बिना रायल्टी के रेत के परिवहन, भंडारण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष चेक पोस्ट बनेगी। इसके तहत होशंगाबाद सहित भोपाल संभाग के सीहोर- रायसेन और भोपाल में जिला टास्क फोर्स ने गुरुवार से काम शुरू कर दिया। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत होशंगबाद रोड, 11 मिल समरधा, रायसेन रोड, बिलखिरिया, रातीबढ़, कोलार रोड और गोल जोड़ फारेस्ट चौकी में जांच नाका और चेक पोस्ट स्थापित किया गया है। इससे पहले भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत ने बुधवार को निर्देश दिए थे कि संभाग में भोपाल, रायसेन, सीहोर में चार-चार और होशंगाबाद में 2 विशेष चेक पोस्ट गुरुवार शाम से काम करना शुरू कर देगी। इन चेक पोस्ट पर पुलिस, राजस्व, खनिज, वन सहित लगभग आधा दर्जन विभागों का प्रशिक्षित अमला तैनात रहेगा। इन चेक पोस्ट पर बड़े सूचना पटल लगाए जाएंगे। शिकायत और सुझाव पेटी के साथ ही जिला टास्क फोर्स के उस अधिकारी का मोबाइल नंबर भी रहेगा।
बदलेगा चेक पोस्ट का स्टाफ
बुधवार को संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि पोस्ट पर तैनात अमले को हर सप्ताह बदला जाए। यहां पदस्थ अमला जिला टास्क फोर्स की निगरानी में काम करेगा और उन्हें पदस्थापना के पूर्व प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इसी तारतम्य में कलेक्टर भोपाल ने आज आदेश जारी कर दिया।
ईटीपी की जांच होगी
कियावत ने बताया कि कई बार एक ही ईटीपी पर कई डंपर नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जिलों में रेत का विक्रय और परिवहन कर रहे हैं, जिससे शासन को राजस्व की हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व को क्षति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस 15 दिन की मुहिम में सुनिश्चित किया जाए कि एक भी ट्रक रेत बिना वैध ईटीपी के और बिना रायल्टी जमा किए विक्रय नहीं हो। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर ईटीपी की लैपटाप पर सत्यता जांचे और वाहन के नंबर के साथ ही उसका इंजिन और चेसिस नंबर आरटीओ के पोर्टल से मिलान करें। उन्होंने कहा कि गफलत पाए जाने पर शासन के नियम अनुसार अधिकतम अर्थदंड अधिरोपित किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved