• img-fluid

    अजमेर, चित्तौड़ और जयपुर के लिए रोज सीधी ट्रेन मिलेगी

  • December 25, 2020


    इन्दौर। बिलासपुर के लिए नर्मदा और उदयपुर के लिए वीरभूमि एक्सप्रेस चलाने की घोषणा के बाद दो और ट्रेन इन्दौर को मिलने वाली हैं। ये दोनों ट्रेनें जोधपुर के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन दोनों का रूट अलग-अलग रहेगा। इसके साथ ही अजमेर और चित्तौड़ के लिए भी इन्दौर से सीधा रेल कनेक्शन मिल जाएगा, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। वहीं जयपुर के लिए भी एक नियमित ट्रेन इन्दौर को मिल जाएगी। फिलहाल सप्ताह में दो दिन जयपुर के लिए ट्रेन उपलब्ध है।
    वैसे उदयपुर और जोधपुर एक्सप्रेस को लेकर रेलवे बोर्ड में दोनों ट्रेनों को एक साथ चलाने की घोषणा रेलवे महाप्रबंधक ने की थी और उसके बाद दोनों ही ट्रेनों की घोषणा कर दी गई। उदयपुर के लिए वीरभूमि एक्सप्रेस 28 दिसम्बर से शुरू की जा रही है। वहीं जोधपुर के लिए भी उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रणथंबोर और जोधपुर एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर दी है। दोनों ही ट्रेनें स्पेशल के रूप में 30 दिसम्बर से चलेंगी। इनमें एक ट्रेन सुबह साढ़े 4 बजे तो दूसरी 6 बजे रवाना होगी और वापसी में एक ट्रेन रात 9.15 तो दूसरी 11 बजे इन्दौर पहुंचेगी।
    ये चलेगी चित्तौडग़ढ़-अजमेर रूट से
    ट्रेन नंबर 04802 इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस इन्दौर सेे सुबह साढ़े 4 बजे रवाना होगी, जो रतलाम, मंदसौर के रास्ते 10.10 बजे चित्तौड़ पहुंचेगी और दोपहर 1.55 बजे अजमेर पहुंच जाएगी। शाम 7.40 बजे यह ट्रेन जोधपुर पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 04801 बनकर जोधपुर से सुबह 7.50 बजे चलेगी और दोपहर 1.05 बजे अजमेर, शाम 5.47 बजे चित्तौड़ होते हुए रात 11 बजे इन्दौर पहुंचेगी।
    जयपुर रूट की ट्रेन सुबह 6 बजे
    02460 रणथंबोर एक्सप्रेस इन्दौर से सुबह 6 बजे चलेगी और उज्जैन-नागदा रूट से कोटा पहुंचकर शाम 4.45 बजे जयपुर होते हुए रात 10.30 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। वहीं जोधपुर से 02459 सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह टे्रन 9.50 बजे जयपुर पहुंचेगी और वहां से दोपहर 2.05 बजे कोटा पहुंचेगी। रात 9.15 बजे यह टे्रन इन्दौर आ जाएगी। दोनों ही ट्रेनों में आरक्षण के जरिए ही यात्रा हो सकेगी।

    Share:

    अमेरिका सांसदों ने उठाया किसानों के आंदोलन का मुद्दा, कहा- भारत से...

    Fri Dec 25 , 2020
    नई दिल्ली। भारत में मोदी सरकार के तीन नए किसान संबंधित कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का मामला अब अमेरिका में भी जोर पकड़ रहा है। अमेरिका के 7 सांसदों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को पत्र लिख कर इस मामले को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के सामने उठाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved