अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तकरीबन एक डॉलर प्रति बैरल की तेजी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 50 डॉलर के पार निकल गया। घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 17 वें दिन भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
दिल्ली में आज 24 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम कल के भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम कल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।प मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.21 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved