• img-fluid

    जब स्टेज पर थिरकीं ममता बनर्जी, कहा- बंगाल को गुजरात नहीं बनने दूंगी

  • December 25, 2020


    कोलकाता । बंगाल सरकार द्वारा बंगला सगीत मेला 2020 की शुरुआत की गई है, जिसमें ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी पहुंची. इसी दौरान आदिवासी संगीतकार बसंती हेम्ब्रम पुरुष्कार लेने पहुंची. उस समय बसंती हेम्ब्रम एक संगीत पर थिरकने के अंदाज में ही थीं कि इतने में ही ममता बनर्जी ने भी साथ में नाचने का मन बना लिया और बसंती हेम्ब्रम का हाथ थाम लिया. फिर क्या था स्टेज पर ही ममता बनर्जी ने पैरों को आगे पीछे करके डांस करना शुरू कर दिया.

    इससे पहले भी ममता बनर्जी संगीत से जुड़े वाद्ययंत्रों को बजाती दिखी हैं. संगीत में उनकी रुचि ने ही उन्हें स्टेज पर डांस करने के लिए बाध्य कर दिया. इस दौरान ममता ने कहा कि ”हम सभी संगीत के वाद्ययंत्रो की तरह अलग-अलग दिख सकते हैं, हमारे रंगरूप अलग हो सकते हैं, हमारे सरनेम (उपनाम) अलग हो सकते हैं, मगर हम सब एक परिवार का हिस्सा हैं, संगीत लोगों को तोड़ता नहीं बल्कि जोड़ता है. हिन्दू, मुस्लिम, इसाई, सिख, बुद्ध, जैन सब एक हैं. मैं इस मंच से यही संदेश देना चाहती हूं.”

    इस दौरान ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बंगाल को ‘गुजरात’ नहीं बनने देंगी. आपको बता दें कि बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि भाजपा बंगाल को दूसरा गुजरात बना देगी. कोलकाता एयरपोर्ट के पास आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने संथालियों के स्वागत गीत पर डांस किया था. इस दौरान बांग्ला संगीत मेला 2020 और विश्व बांग्ला संस्कृति उत्सव का भी उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी संगीतकार बसंती हेम्ब्रम को संगीत सम्मान से सम्मानित किया गया.

    Share:

    कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले पंजाब के इन दो जिलों में होगा ड्राई रन, जानिए इसके माइने

    Fri Dec 25 , 2020
    चंडीगढ़ । भारत सरकार (Indian government) ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (Corona Vaccine Dry Run) के लिए पंजाब के 2 जिलों लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर की 5-5 जगहों को चुना है. पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का यह ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved