img-fluid

कोरोना : भारत का अब एक और स्वदेशी टीका मिला असरदार, 30 हजार लोगों पर अंतिम परीक्षण होगा

December 25, 2020


नई दिल्ली । कोरोना (Corona) वायरस में एक और स्वदेशी टीका असरदार ( vaccine effective) मिला है। जायडस कैडिला कंपनी (Zydus Cadila Company) की ओर से तैयार किया गया यह टीका दो चरण के परीक्षण में असरदार मिला है। कंपनी ने दावा किया कि अब तीसरे और अंतिम चरण के परीक्षण के लिए देश के अलग अलग हिस्सों में 30 हजार लोगों को शामिल किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जायडस कैडिला ने इस टीके पर अब तक दो मानव परीक्षण किए हैं। करीब एक हजार लोगों को परीक्षण के दौरान डोज दी गई थी जिसमें पता चला है कि टीका देने के बाद लोगों में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडीज मिल रहे हैं। अब कंपनी की ओर से तीसरे चरण के परीक्षण के लिए आवेदन किया है। इससे पहले भारत बायोटेक कंपनी ने आईसीएमआर के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर देश का पहला स्वदेशी टीका तैयार किया है जोकि अभी तीसरे परीक्षण में चल रहा है।

जाइडस समूह के चेयरमेन डॉ. पंकज आर पटेल ने बताया कि यह स्वदेशी टीका सुरक्षित भी है और कोरोना संक्रमण से बचाव भी कर सकता है। दोनों चरण के परिणामों को सरकार के साथ साझा किया गया है। अगले सप्ताह तक परिणामों की समीक्षा करने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

Share:

विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

Fri Dec 25 , 2020
कांग्रेस सहित 11 विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। एक साझा बयान में कहा गया है कि हम प्रधानमंत्री की ओर से विपक्षी दलों पर लगाए जा रहे आधारहीन आरोपों का कड़ा विरोध करते हैं। प्रधानमंत्री विपक्ष पर किसान आंदोलन के बहाने राजनीतिक रोटियां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved