शिमला। देश की जानमानी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी इंडिया ने नई तकनीक वाले ‘हॉट एंड कोल्ड’ इनवर्टर ए.सी. को लांच किया है। ये एयर कंडीशनर्स मौसम के अनुसार उपकरण बदलने की समस्या दूर करते हुए यह नये एयर कंडीशनर्स गर्मी, सर्दी और मानसून में आरामदायक हवा देते हैं और एयर कंडीशनर गर्मी और ठंड, दोनों की जरूरत के लिये अपवादी रूप से दमदार है। इनवर्टर एसी की यह नई श्रृंखला ऐसे उपभोक्ताओं के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है, जो उपकरण चलाने के खर्च और ऊर्जा को बचाने की चिंता करते हैं।
एलजी इलेक्ट्रॉ निक्स इंडिया के बिजनेस हेड नवनीत करकरा ने इन उत्पादों की लांचित करते हुए कहा, कि इन नये हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर्स के लॉन्च से ग्राहकों को आराम का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। गर्मियों के दौरान उपभोक्ता कूल मोड को चुन सकता है, जबकि सर्दियों में वह हीटिंग मोड में स्विच कर सकता है। यह उपभोक्ताओं के लिये उपयोगी है, क्योंकि उन्हें सर्दियों के दौरान अलग से हीटिंग डिवाइस नहीं लेना पड़ेगाय एलजी हॉट एंड कोल्ड एसी रेंज एकसमान कूलिंग देती है, यह ऊर्जा बचाने वाला उत्पाद है, जो इस्ते माल में भी आसान है।’’
उन्होंने कहा कि हॉट एंड कोल्ड एसी का उपयोग पूरे साल किया जा सकता है। रूम हीटर की तुलना में हॉट एंड कोल्ड एसी कम ऊर्जा की खपत करता है। एक सामान्यज ऑइल हीटर का रेटेड पावर 2900 वाट से ज्यादा, कनवेक्टर हीटर का 2000 वाट से ज्यादा, जबकि हॉट एंड कोल्ड हीटर का 1580 वाट हैय इस प्रकार हॉट एंड कोल्ड एसी 1138 यूनिट बिजली खाता है, जबकि ऑइल हीटर और हीट कनवेक्टर क्रमशः 2088 और 1440 यूनिट बिजली खाते हैं।’ रूम हीटर की तुलना में हॉट एंड कोल्ड एसी सुरक्षित है, क्योंकि इसे दीवार में ऊँचाई पर इंस्टॉरल किया जाता है, इसलिये बच्चे इसके साथ छेड़खानी नहीं कर सकते। इसमें एंटी-वायरस प्रोटेक्शन और एंटी एलर्जिक फिल्टर के साथ बिल्ट-इन एचडी फिल्टर है। इससे कमरे में ऑक्सीजन का लेवल कम नहीं होता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved