• img-fluid

    जबलपुर में पकड़ी गई नकली ऑयल बनाने वाली फैक्‍ट्री

  • December 24, 2020

    जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत रानीताल क्षेत्र में गुरुवार को हनुमान पेट्रोलियम प्रोडेक्ट के नाम पर चल रहे ऑयल कारखाना में पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है, जिन्हे ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर बाजार में बेचा जाता था, जब्त ऑयल की कीमत 50 लाख से ज्यादा है। पुलिस ने आरोपित कारोबारी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार लिया है। 

    थाना प्रभारी मदनमहल नीरज वर्मा ने बताया कि रानीताल चौक के पास हनुमान पेट्रोलियम प्रोडेक्ट के संचालक रोहित जैन के घर में गुरूवार को क्राइम ब्रांच, मदनमहल एवं लार्डगंज पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारा, जहां से पुलिस को कैस्ट्रॉल ऑयल के भरे हुये 40  डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर आइ्रल मिला, कमरे में भारी मात्रा में कैस्ट्राल आईल, सर्वो आईल, हॉण्ड फोर स्ट्रेाक इंजन आईल, एचआईपी, ईआरई., गल्फ इंजन आईल, हीरो आईल के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, 3 पंप, ड्रम खोलने का पाना, गंज, कुप्पियॉ, चुंगी, ड्रायर मशीन किंग हट एयर मिला। 

    उक्त सभी सामान कैस्ट्रॉल के काटून एवं बोरो में रखा तथा ड्रम में भरा हुआ मिला, ब्रांण्ड एडी रिस्क एवं मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने जांच कर बताया कि उक्त कैस्टॉल ऑयल नकली है साथ ही डिब्बो की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है। इसके अलावा लैटर पैड जिस पर हनुमान पैट्रोलिंयम प्रेाडैक्ट आईल के थोक विक्रेता अंकित है, जिसका जीआईएसटीएन नम्बर पोर्टल पर व्हैरीफाई करने पर इनवैलिड साथ ही लैटर पैड पर अंकित मोबाईल नम्बर उपयोग मे न होना पाया गया। 
    उपरोक्त सभी सामान जब्‍त करते हुये  थाना मदनमहल में रोहित जैन के विरूद्ध धारा481,482,483,484,487,488,489,420 भादवि तथा कॉपीराईट एक्ट की धारा 51ए, 52ए,63, 65, 68 ए तथा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन निवासी रानीताल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । 

    Share:

    उज्‍जैन में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई

    Thu Dec 24 , 2020
    उज्जैन । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही जिले में जारी है । कलेक्टर आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में गुरूवार को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से चिमनगंज थाने के नामी शराब तस्कर एवं सट्टेबाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved