जबलपुर। रेलवे स्टेशन जबलपुर में गुरुवार को फिर जीआरपी ने एक सराफा कारोबारी को पकड़ा है, जिसके कब्जे से पुलिस से 35 लाख 60 हजार रुपए नगद बरामद किए है, पकड़े गए युवक पर मामला दर्ज कर पुलिस एवं आयकर विबाग की टीम पूंछताछ कर रही है ।
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि मुख्य रेलवे स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म के पैदल पुल से बैग लेकर जा रहे एक युवक को जीआरपी टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा, जिसके बैग की जांच की गई तो उसमें 35 लाख 60 हजार रुपए नगद मिले, इतनी भारी रकम मिलने से पुलिस अधिकारी हैरत में पड़ गए। थाना लाकर युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम वीरेन्द्र चौबे बताते हुए कहा कि वह सराफा कारोबारी है और यह रुपया लेकर कोलकाता जाने के लिए निकला है।
पुलिस को पूछताछ में युवक ने यह भी बताया कि उक्त रुपया किसी पोद्दार ज्वेलर्स का है,वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला भी हवाला के कारोबार से जुड़ा लग रहा है, जिसकी जांच की जा रही है । मामले में जीआरपी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलवाया जिसमे आयकर विबाग की टीम भी युवक से पूंछताछ कर रही है। विदित हो कि जबलपुर से कारोबारियों द्वारा हवाला के जरिए लाखों रुपए दूसरे शहरों को भेजे जा रहे है, विगत दिनों ही हवाला कारोबार से जुड़ी एक युवती व एक युवक को आरपीएफ ने पकड़कर 75 लाख रुपए बरामद किया था। वहीं पुलिस एवं आयकर विभाग मामले की जांच की जाँच कर रहे है कि जो भी तथ्य सामने आएगें,उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved