img-fluid

9 साल का ये बच्‍चा है अरबपति यूट्यूबर, साल 2020 में की सबसे ज्‍यादा कमाई

December 24, 2020

डिजिटल मीडिया ने दुनिया को पिछले कुछ सालों में इस हद तक प्रभावित किया है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रिय लोग ट्रेडिशनल करियर से बहुत ज्यादा कमाई करने लगे हैं। खास बात ये है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर कमाई के मामले में उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। इसका ताजा उदाहरण यूट्यूब है जहां साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई एक ऐसे लड़के ने की है जो अभी 10 साल का भी नहीं हुआ है।

अमेरिका के टैक्सास में रहने वाला 9 साल का रायन काजी यूट्यूब पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करता है और इन्हें रिव्यू करता है। वो साल 2020 में महज यूट्यूब से 29।5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 221 करोड़ की कमाई कर चुका है। इसके अलावा वर्ल्ड ब्रांडेड टॉय एंड क्लोथिंग के जरिए भी इस बच्चे ने 200 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है।

रायन ने हाल ही में निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है। काजी की सबसे लोकप्रिय वीडियो ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज के 2 बिलियन से भी अधिक व्यूज हैं। ये वीडियो यूट्यूब के इतिहास की 60 सबसे ज्यादा देखने वाली वीडियो में शामिल है।

रायन ने साल 2015 में वीडियो बनाना शुरू किया था। उसे ये आइडिया तब आया था जब उसने खिलौनों के रिव्यू के वीडियो देखने शुरू किए थे। रायन का वीडियो रिव्यू का तरीका लोगों को काफी पसंद आने लगा और उसका फैन बेस काफी बढ़ने लगा। रायन की लोकप्रियता तीन साल बाद चरम पर पहुंच चुकी थी और वो साल 2018 और 2019 में भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर था।

रायन की लोकप्रियता को देखते हुए कई खिलौनों की कंपनियां उनके पास आती हैं और रायन लेटेस्ट खिलौने अनबॉक्स करते हैं और उन्हें लेकर रिव्यू देते हैं। वहीं, यूट्यूब पर करोड़ों लोग उनके इन वीडियोज को देखते हैं। रायन पिछले पांच सालों में अपने आपको एक सफल ब्रांड बनाने में कामयाब रहे हैं। साल 2020 की फोर्ब्स लिस्ट ऑफ यूट्यूब स्टार्स में दूसरे नंबर पर 22 साल के जिमी डोनाल्डसन हैं जो मिस्टर बीस्ट के नाम से जाने जाते हैं जिन्होंने लगभग 24 मिलियन की कमाई की है और वे पहली बार इस लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहे हैं।

Share:

पहले 51 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, CM केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान

Thu Dec 24 , 2020
नई दिल्ली। कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन के लिए चिन्हित किया गया है। उनके लिए कुल 1.02 लाख करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी। प्रत्येक व्यक्ति को दो डोज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved