• img-fluid

    कोरोना काल में हमारा घर, हमारा विद्यालय अभियान में शिक्षकों का सम्मान होगा

  • December 24, 2020

     


    इन्दौर। कोरोना काल में घर बैठे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने हमारा घर, हमारा विद्यालय अभियान चलाया था। इस अभियान में अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों के घरों तक सम्पर्क करने वाले शिक्षकों का शिक्षा विभाग सम्मान करने जा रहा है। इसी तरह जिस सरकारी स्कूल का रिजल्ट अच्छा आएगा, उसे भी शिक्षा विभाग तीन तरह के मेडल देकर उसके पूरे स्टाफ का सम्मान करेगा।
    कोरोना वायरस के संक्रमण काल के चलते अभी भी स्कूल बंद हैं और सिर्फ 10वीं-12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू करने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। स्कूल खुलने के बावजूद बच्चों की उपस्थिति नाममात्र की है। इधर मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था। उसके बाद लम्बा लॉकडाउन लगा था और आठ महीने से स्कूल एक तरह से बंद हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शिक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस अभियान को सफल बनाया, जिसका इनाम अब शिक्षकों को मिलने जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश में अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान करेगा। वहीं अच्छा रिजल्ट देने वाले स्कूलों को उनके रिजल्ट के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल भी दिया जाएगा। इस मौके पर पूरे स्कूल के स्टाफ का अधिकारियों की मौजूदगी में बड़े कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान किया जाएगा।

    Share:

    अमेरिका में 10 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक

    Thu Dec 24 , 2020
    वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिका में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जा चुका है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने इसकी जानकारी दी और बताया कि इन 10 लाख से ज्यादा लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved