दो पूर्व मंत्रियों की मौजूदगी में मोर्चा-संगठन के पदाधिकारियों को सौंपी जवाबदारी
इन्दौर। कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं कल एक स्थान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मोर्चा-संगठनों की एक बैठक भी हुई जिसमें तय हुआ कि प्रत्याशी चयन में मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों से भी राय ली जाएगी। सभी से कहा गया कि जीतने वाले प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दें और साथ ही पार्टी जिसका नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित करें, उसके साथ सभी कंधे से कंधा मिलाकर काम करें।
इस बार भाजपा से पहले कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही महापौर के नाम केलिए भी मंथन का दौर चल रहा है। वैसे विधायक संजय शुक्ला अपने आपको संभावित प्रत्याशी के रूप में रखकर प्रचार शुरू कर चुके हैं, लेकिन कल एक स्थान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक रखी गई, जिसमें पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, अमन बजाज, अफसर पटेल, अमित चौरसिया आदि वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि मजबूत और जीतने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को ही पार्षद प्रत्याशी बनाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा प्रभारियों की नियुक्ति वार्ड स्तर पर की जाएगी। इनकी सूची बनाकर शहर प्रभारी को सौंपी जाएगी। बैठक में महिला कांगे्रस अध्यक्ष शशि यादव और युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान भी थे। बैठक में चर्चा हुई कि भले ही 15 सालों से भाजपा का महापौर शहर में रहा हो, लेकिन इसके पहले शहर के विकास की रूपरेखा हमारे ही महापौर ने बनाई और कांग्रेस की सरकार के समय शहर के विकास की नई इबारत लिखी गई। इस बात को भी आम लोगों तक ले जाने के लिए कहा गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved