img-fluid

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.01 करोड़ पार, 1.46 लाख से ज्यादा मौतें

December 24, 2020

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 1,01,23,544 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,46,778 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 96,92,061 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,81,959 है।

अगर राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,06,371 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 54,573 है। वहीं 18,01,700 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 48,969 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 9,12,340 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 13,736 हो गई है। संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8,86,547 पर पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की जद में आने से प्रदेश में अब तक 12,038 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। संक्रमण के प्रसार को रोकने की हर संभव कोशिश के बाद भी आए दिन यहां पर मरीजों की संख्या के साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,19,618 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 8,003 है। वहीं 6,01,268 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 10,347 लोगों की जान जा चुकी है।

Share:

ब्रिटेन में कोरोना के एक और नए स्ट्रेन के बीच दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर लगाई रोक

Thu Dec 24 , 2020
इंग्‍लैंड। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया खौफजदा है. इस बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से यात्रा कर आए कुछ लोगों के संपर्क में आने वालों में कोरोना वायरस के एक और नए वेरिएंट का पता चला है. जिसके बाद पिछले दो हफ्ते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved