नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद ताहिर हुसैन को मनी लांड्रिंग के मामले में दायर चार्जशीट की प्रति उपलब्ध करा दी गई है। बुधवार को ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता ने पेशी के बाद दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट को ये बातें बताई। उसके बाद एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने आरोप तय करने के मामले पर 5 जनवरी को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने का आदेश दिया।
आज सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए। दोनों के वकीलों ने कोर्ट से कहा कि उन्हें चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी मिल गई है और उसमें कोई कमी नहीं रह गई है। उसके बाद कोर्ट ने 5 जनवरी को आरोप तय करने को लेकर सुनवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने ताहिर हुसैन को 5 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया।
ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को आरोपित बनाया है। पिछले 16 अक्टूबर को ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने चार्जशीट दाखिल की थी । ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत धारा 3 के तहत आरोपित बनाया है। चार्जशीट में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगों में ताहिर द्वारा धनराशि लगाने का आरोप लगाया है। ईडी ने कहा है कि करीब सवा करोड़ रुपये से दंगों के लिए हथियारों की खरीदारी की गई। ईडी के मुताबिक ताहिर हुसैन और उससे जुड़े लोगों ने एक करोड़ दस लाख रुपये की मनी लांड्रिंग की। दंगों के लिए एकत्रित किए गए इस धन को फर्जी कंपनी के जरिये नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में लगाया गया।
ईडी के मुताबिक दंगों की तैयारी जनवरी में की गई थी और इस रकम को दंगों के लिए घातक हथियार जैसे पेट्रोल, तेजाब, पिस्तौल, गोली, तलवार और चाकू जैसे हथियार खरीदने में लगाया गया। चार्जशीट मे कहा गया है कि इस मामले में ताहिर हुसैन का साथ अमित गुप्ता नामक व्यक्ति ने दिया, जिसके नाम पर फर्जी कंपनी खोली गई और पैसे ट्रांसफर किए गए। चार्जशीट में कहा गया है कि ताहिर हुसैन की इस साजिश के कारण ही फरवरी में भड़के दंगों में 53 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि दो सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए।
पिछले 17 अगस्त को कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। ईडी ने कहा था कि इस मामले में जांच अभी जारी है और पूरक चार्जशीट बाद में दाखिल की जाएगी। ईडी ने ताहिर हुसैन के खिलाफ पिछले 11 मार्च को मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने ताहिर हुसैन को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था।
पिछले 21 अगस्त को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved