अंकारा। तुर्की को सोने का विशाल भंडार मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 6 अरब डॉलर यानी करीब 4,432 करोड़ रुपये की कीमत का 99 टन सोना सोगुट शहर में पाया गया है।
सोगूट शहर में एग्रीकल्चरल क्रेडिट कोऑपरेटिव और गूब्रेटस उर्वरक उत्पादन कंपनी चलाने वाले फाहरेतीन पोयराज ने इस बात की जानकारी दी। पोयराज ने कहा कि इसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर होगी। यहां दो साल के अंदर सोने का खनन शुरू कर देंगे ताकि जिससे तुर्की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। इस खबर के बाद गुब्रेटस के शेयर्स में 10% बढ़ोतरी दर्ज की गई।
पोयराज ने बताया कि उनकी गुब्रेटस उर्वरक कंपनी ने साल 2019 में कोर्ट के फैसले के बाद एक अन्य कंपनी से इस जगह का नियंत्रण हासिल किया था। ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री फेथ डॉनमेज ने बताया कि सितंबर में तुर्की ने 38 टन सोने का उत्पादन करके रिकॉर्ड तोड़ा था। अगले पांच साल में सोने के सालाना उत्पादन को 100 टन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved