इन्दौर। इन्दौर से भोपाल और जबलपुर के रास्ते चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। 27 दिसम्बर को इन्दौर से यह ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन के समय में मामूली परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रतिदिन शाम सवा पंाच बजे के बजाय सवा घंटे पहले 4 बजे रवाना हो जाएगी, वहीं बिलासपुर से यह ट्रेन एक घंटे 5 मिनट की देरी से रवाना होगी, लेकिन इन्दौर में मात्र 5 मिनट देरी से सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी।
कल दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे झोन ने इस टे्रन की घोषणा कर दी। इन्दौर से भोपाल व जबलपुर के रास्ते चलने वाली इस ट्रेन का कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्टापेज दिया जाता है। इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। लॉकडाउन के समय से बंद इस ट्रेन को 9 माह बाद शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 27 दिसम्बर को इन्दौर से शाम 4 बजे प्रतिदिन चलेगी और पुराने रूट से ही दूसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंच जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved