अस्थाई तौर पर अभी बंद किया, सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू करेंगे
इन्दौर। मंडी के पिछले गेट को बंद करने कटे मामले में मंडी के अधिकारियों ने तर्क दिया है कि इस गेट से बगैर मंडी का टैक्स चुकाए ही गाडिय़ां छोड़़ी जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर इसे अस्थाई तौर पर अभी बंद किया गया है।
दरअसल मंडी में अलग अलग सेक्टरों में गाडिय़ों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था पिछले दिनों तय की गई थी। इसी के चलते मंडी के पिछले हिस्से में नया गेट बनाया गया था, इस गेट से फल सेक्टर में जाने वाली गाडिय़ों के प्रवेश की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मंडी के अंदर सटे बाहर जाने वाली गाडिय़ों के यहां से निकलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था। अभी पिछले कुछ दिनों से मंडी का गेट बंद कर दिया गया है। इसको लेकर मंडी के व्यापारियों ने मंडी के अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों का कहना था कि पिछला गेट खोलने से लगातार ये शिकायतें आ रही थी कि इस गेट से बाले बाले ही बगैर टैक्स चुकाए गाडिय़ों को छोड़ा जा रहा था, जिससे मंडी को राजस्व का नुकसान हो रहा था। अभी अस्थाई तौर पर इसे बंद किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे आने वाले दिनों में फिर खोल दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved