• img-fluid

    कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करना है, तो ये एक्‍सरसाइस हो सकती हैं फायदेमंद

  • December 23, 2020

    बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल किसी भी तरह से शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता खासतौर से आपके हार्ट के लिए। इसके अलावा ये अन्य कई दूसरी बीमारियों को भी जन्म देता है। हालांकि खानपान में जरूरी एतिहात बरत कर आप इसे काफी हद तक कम कर सकते हैं लेकिन अगर आप खाने के शौकीन हैं और उससे बहुत ज्यादा कॉम्प्रमाइज नहीं करना चाहते तो आप इन एक्सरसाइजेस की मदद ले सकते हैं।

    स्विमिंग
    स्विमिंग से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता बल्कि ये आपके लंग्स और हार्ट के लिए भी बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज है। इसके अलावा मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए भी ये बहुत ही अच्छी कॉर्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है। तो स्विमिंग के जरिए वजन कम करने के साथ ही आप कोलेस्ट्रॉल लेवल भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

    वॉक
    पैदल चलना बहुत ही अच्छी और असरदार एक्सरसाइजेस में से एक है जिससे आप कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के साथ उनके होने की संभावनाओं को भी कम कर सकते हैं। पैदल चलने के फायदों में वजन कम करने के अलावा, मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाना, मूड को हैप्पी रखना जैसी चीज़ें शामिल हैं। सबसे जरूरी और अच्छी बात कि सुबह-शाम नियमित वॉक करने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और बहुत ही आसानी से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

    दौड़ना
    अगर आप जिम जाने के चक्कर से बचने के साथ हेल्थ और कोलेस्ट्रॉल दोनों को आसानी से मैनेज करने की सोच रहे हैं तो रनिंग एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। जो कैलोरी बर्न करने के साथ आपका वजन भी नहीं बढ़ने देती। साथ ही मसल्स की स्ट्रेंथ बढ़ाने और टोन्ड करने के लिए भी रनिंग है बेस्ट।

    साइक्लिंग
    एक्सरसाइज में थोड़ा फन एड करना चाहते हैं तो साइक्लिंग का ऑप्शन चुनें। मोटापा तो कम होता ही है साथ ही हड्डियों, हार्ट और पोस्चर के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। सबसे महत्वपूर्ण इससे आप कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकते हैं।

    वेट लिफ्टिंग
    बेशक वेट लिफ्टिंग हर किसी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन इससे आप बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को आसानी से कम कर सकते हैं। हाथ-पैरों के मसल्स की स्ट्रेंथ बढ़ती हैं वो टोन्ड होती है। हार्ट रेट बढ़ता है जिससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है।

    नोट –उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    वयस्क अपनी मर्जी से कर सकता है धर्म परिवर्तन और शादी : कलकत्ता हाईकोर्ट

    Wed Dec 23 , 2020
    कलकत्ता हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन और इंटरकास्ट मैरिज को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी और अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ के अनुसार एक वयस्क इंसान अपनी पसंद के अनुसार शादी कर सकता है, इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। आगे बोलते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved