इंदौर। अभी तक कोरोना हॉटस्पॉट के मामले में सुखलिया अव्वल था, जिसे अब सुदामा नगर ने पीछे छोड़ दिया है। सुदामा नगर में 1034 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं, जबकि सुखलिया में भी 1031 मरीज हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 178 इलाकों में 389 कोरोना मरीज और बढ़ गए, जिनमें सबसे अधिक इंद्रपुरी कालोनी भंवरकुआ क्षेत्र में 10 मरीज मिले, तो 8 मरीज विजय नगर क्षेत्र में पाए गए।
300 से 400 के बीच ही अभी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर 24 घंटे में चल रही है। कल भी 4607 टेस्ट किए गए, जिसमें 4222 नेगेटिव और रात को जारी बुलेटिन में 364 पॉजिटिव बताए, जबकि मरने वालों की संख्या 847 हो गई है। अस्पताल और होम आइसोलेशन में उपचाररत कोरोना मरीजों की वर्तमान में संख्या 4021 हो गई है। वहीं आज सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में 178 क्षेत्रों में 389 नए कोरोना मरीज बताए गए। वहीं दूसरी तरफ सुखलिया को पीछे छोडक़र सुदामा नगर पहले स्थान पर आ गया है। 10 मरीज भंवरकुआ क्षेत्र में, तो तिलक नगर, ओल्ड पलासिया में 7-7, सिलीकॉन सिटी, पत्रकार कालोनी में 6-6 और योजना 71 और छत्रीपुरा, अग्रवाल में 5-5 मरीजों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved