मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद नदारद, केवल वक्ता ही पहुंच पाए
इन्दौर। 25 तारीख को शहर के सभी वार्डों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था और वक्ताओं को जानकारी देने के लिए भाजपा कार्यालय पर कल बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में 4 नंबर के मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद ही नहीं पहुंचे। इसको देख नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भडक़ गए और कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी बैठक मैं मान्य नहीं करूंगा, जिसमें पदाधिकारी ही नहीं आए।
भाजपा कार्यालय में राऊ और 4 नंबर के पदाधिकारियों को टोली के रूप में बुलाया गया था। दरअसल 25 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक वार्ड में 3-3 भाजपा नेताओं की टोली बनाई गई है, जिसमें एक व्यक्ति उस वार्ड का वरिष्ठ कार्यकर्ता, एक वक्ता और एक वार्ड का संयोजक रहेगा। ये लोग 25 तारीख को सुबह 11 बजे से अपने-अपने वार्ड में कार्यक्रम करेंगे, जिसमें पहले घंटे में वक्ता अटलबिहारी वाजपेयी पर अपना उद्बोधन देंगे। इसके बाद 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन शुरू होगा। राऊ के पदाधिकारी तो अपनी-अपनी टोली में आए, लेकिन 4 नंबर विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और पार्षद नहीं आए, जिस पर नगर अध्यक्ष रणदिवे गुस्सा हो गए और उन्होंने भडक़ते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। उन्हें अपनी टोली के रूप में आना था, लेकिन वे नहीं आए। ऐसी बैठक को मैं मान्य नहीं करूंगा। हालांकि बाद में बैठक में आए 4 नंबर के वक्ताओं ने स्पष्टीकरण दिया कि सूचना देने में कुछ गलतफहमी हो गई थी, इसलिए वे बैठक में नहीं आ पाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved