सीतापुर। रामपुर अदालत से 34 मामलों में जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी की रामपुर सदर सीट से विधायक तथा सांसद आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को जेल से रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीतापुर की जेल में रखा गया था। रामपुर की अदालत ने उन्हें सोमवार को 34 मामलों में जमानत दे दी थी।
जमानत मिलने के बाद सोमवार की रात उन्हें रिहा कर दिया गया। जिला जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने आज कहा कि उनकी रिहाई के समय उनके एक पुत्र और उनकी पत्नी आई थीं। रामपुर से सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में अब भी बंद हैं। इस मामले अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता भी खत्म हो गई है। वो पिछले विधानसभा चुनाव में रामपुर के स्वार सीट से चुने गये थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved