• img-fluid

    लंदन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले, घर-घर जाकर होगी जांच

  • December 22, 2020

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद भारत में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हो गया है। सोमवार को लंदन की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच पांच यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। इन यात्रियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।
    फिलहाल पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन यात्रियों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण तो नहीं है।

    कोविड 19 के नोडल अधिकारी के मुताबिक उनके सैंपल जांच के लिए नैशनल सेंटर पर डिजीज कंट्रोल (NCDC) को भेज दिए गए हैं। लंदन से चेन्नई पहुंची फ्लाइट में एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसका सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है। भारत ने इस नए वायरस के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित कर दी हैं।

    भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि पिछले दो हफ़्ते में जितने भी लोग ब्रिटेन से दिल्ली में उतरे हैं, सबको घर-घर जाकर चेक किया जाएगा कोविड टेस्ट होगा। सरकार के मुताबिक करीब 6-7 हज़ार लोग हो सकते हैं जो बीते 2-3 हफ्ते में ब्रिटेन से भारत आए।

    Share:

    मुंबई के क्लब में पार्टी कर रहे सुरेश रैना और गुरू रंधावा गिरफ्तार

    Tue Dec 22 , 2020
    नई दिल्ली। मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और गायक गुरु रंधावा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देर रात हुई रेड में दोनों को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुरेश और रंधावा के खिलाफ कोविड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved