इंदौर। हाईकोर्ट एवं जिला कोर्ट में बुधवार से विंटर वेकेशन लगेंगे। इस दौरान जिला कोर्ट में अर्जेंट मामलों की रोजाना सुनवाई जारी रहेगी, जबकि हाईकोर्ट में अगले सप्ताह में दो दिन ही अवकाशकालीन बेंच अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी। सूत्रों के मुताबिक 23 दिसंबर से वेकेशन शुरू होंगे, जो 31 दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान हाईकोर्ट में गुरुवार 24 दिसंबर को अवकाशकालीन एक डिवीजन बेंच व 3 सिंगल बेंच बैठेंगी, जो सिर्फ अर्जेंट क्रिमिनल व सिविल मामले ही सुनेंगी। इन बेंच का रोस्टर जारी हो गया है। इसी तरह 28 दिसंबर को एक डिवीजन बेंच व 2 सिंगल बेंच बैठेंगी, जबकि 31 दिसंबर को एक डिवीजन बेंच और 3 सिंगल बेंच बैठेंगी। अलबत्ता जिला कोर्ट में साल के अंत तक रोजाना अर्जेंट मामलों की सुनवाई होगी। इनमें क्रिमिनल एवं सिविल दोनों तरह के मामले शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved