भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे। विधानसभा सत्र से पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। विधानसभा के आठवें सत्र का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं सत्र से पहले मुख्यमंत्री शिवराज आज कई प्रस्ताव पर फैसला ले सकते हैं।
विधानसभा सत्र से पहले इस बैठक में सीएम शिवराज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं। इसके अलावा वनीकरण की जमीन पर विस्थापित संस्था को वनीकरण के लिए शासकीय जमीन देने के नीति पर विचार होगा। जिला शहरी विकास अभिकरणों में स्वीकृत पदों की निरंतर रखने का प्रस्ताव भी पेश होगा। जेल विभाग के फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के रिक्त पदों को मेलनर्स के पद में परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में भूजल को भी शामिल करने का प्रस्ताव, सिंचाई योजना को प्रशासकीय स्वीकृति देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया था कि 15वीं विधानसभा के आठवें सत्र का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा जारी की गई अधिसूचना में जानकारी दी गई थी कि 30 दिसंबर सोमवार को विधानसभा सत्र में प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य किए जाएंगे। 29 दिसंबर को विधानसभा में प्रश्न उत्तर अध्यक्ष का निर्वाचन और शासकीय कार्य संपन्न होगा। 30 दिसंबर को प्रश्न उत्तर और शासकीय कार्य संपन्न किए जाएंगे।
उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र होगा। इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। उपचुनाव के दौरान की गई घोषणाओं को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं लव जिहाद बिल को लेकर भी सदन में रार देखने को मिल सकती है। इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव भी होने हैं। सत्ता पक्ष की कोशिश होगी कि स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से हो, लेकिन विपक्ष की कोशिश होगी कि मध्य प्रदेश में चल रही परंपरा के अनुसार उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष में तनातनी हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved