• img-fluid

    पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया

    December 22, 2020

    जयपुर। भरतपुर जिले के उद्योगनगर थाना पुलिस ने भरतपुर-मथुरा में पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बनाने वाली आपराधिक गैंग से गुनसारा में मुठभेड कर पांच- पांच हजार रुपये के दो इनामी सहितछह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इन बदमाशो के पास से दो पिस्टल,देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद किए गए है। बदमाशों ने पूछताछ में भरतपुर व मथुरा में पिछले 2 माह में चेन स्नैचिंग की दो दर्जन वारदातो का खुलासा किया है। इसके अलावा बदमाश जयपुर से लूटी हुई कार तथा बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वारदात करना कबूला है।

    पुलिस अधीक्षक भरतपुर डाॅ. अमनदीप सिंह ने बताया ​कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उद्योगनगर भरतपुर पुलिस का वांछित ईनामी बदमाश देवराज व प्रमोद फौजी अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ गुनसारा में शराब के ठेके के पास बैठकर किसी पेट्राल पम्प को लूटने की योजना बना रहा है। जिस पर उद्योगनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों से मुठभेड़ में राजस्थान-यूपी बाॅर्डर पर देवराज उर्फ दूवेन्द्र निवासी सिंगोनी थाना नौहझील जिला मथुरा उत्तरप्रद्रेश हाल उद्योगनगर जिला भरतपुर, संदीप कुमार उर्फ प्रमोद फौजी निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ उत्तरप्रद्रेश,

    लवकुश उर्फ लब्बू निवासी नौदरा मगोर्रा जिला मथुरा उत्तरप्रद्रेश,ललित जाट निवासी राजीव नगर समसाबाद, थाना कैम्प जिला पलवल हरियाणा, हेमंत कुमार निवासी मोहन नगर, पलवल जिला पलवल हरियाणा और गंगा सिं​ह निवासी हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की जा रही है जिसमें भरतपुर व मथुरा में दो दर्जन चैन-स्नैचिंग की वारदातों के अलावा कई लूट की वारदातों की जानकारी मिली है। अपराधिक गैंग के सदस्यों के खिलाफ मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर, आगरा, जयपुर, पलवल में कई आपराधिक मामले दर्ज है और कई मामलों में वांछित है।

    पुलिस की नाकाबंदी को देख बदमाश पैदल-पैदल खेतों की तरफ भागने लगे जिनका पीछा किया तो पुलिस के नजदीक पहुंचते ही आरेोपित देवराज ने पिस्टल से एक फायर पर किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षार्थ एक-एक और फायर करते हुए जान को जोखिम में डालते हुए बदमाशों से पिस्टल छीन कर धरदबोचा। सौंख रोड़ पर पेट्राल पम्प की लूट करने जा रहे थे बदमाश, पूछताछ में सामने आया कि बदमाश पलवल व अलीगढ़ से दो दिन पहले ही मथुरा वारदात करने के लिए आए थे और सौंख रोड़ पर पेट्राल पम्प की लूट करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस की सर्तकर्ता से लूट की वारदात नाकाम हो गई। बदमाशों से पकडे अवैध हथियार, पुलिस ने आरोपित देवराज से पिस्टल एक जिंदा कारतूस के अलावा मैगजीन में 6 कारतूस, प्रमोद फौजी के पास स्टार माॅडल पिस्टल के चैम्बर में एक जिंदा कारतूस, हेमंत के पास मिले 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, ललित के पास 315 बोर के चार जिंदा कारतूस सहित अन्य लूटने के सामान जब्त किए गए है।

    Share:

    सिंघु बॉर्डर पर चारो तरफ दिख रहे टेंट ही टेंट, अंदर हैं तमाम सुविधाएं

    Tue Dec 22 , 2020
    नई दिल्ली । तापमान में गिरावट और आंदोलन में महिलाओं की बढ़ती संख्या के बाद सिंघु बॉर्डर अब टेंट सिटी का रूप ले चुका है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आशियाना नहीं होने पर शामियाना में ही खुद को महफूज रख रहे हैं। 26 दिनों से कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved