प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (22 दिसंबर) को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह और दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे और संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी ऑनलाइन भाग लेंगे। ये एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब पीएम नरेंद्र मोदी AMU के किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऐसा पहली बार होगा जब पांच दशक से भी ज्यादा वक्त में देश का कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 1964 के बाद ऐसा पहली बार होगा कि कोई प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करने वाला है। पीएम मोदी से पहले 1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved