img-fluid

फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘ का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आयेगा टीजर

December 22, 2020

फिल्म ‘KGF Chapter 1 ‘के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को फिल्म के दूसरे भाग यानी ‘KGF Chapter 2 ‘ का बेसब्री से इन्तजार है। फिल्म ‘केजीएफ 2 ‘में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे। लम्बे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म का नया पोस्टर सोमवार को निर्माताओं ने जारी किया है, जिसमे फिल्म में लीड रोल निभा रहे सुपरस्टार यश काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा-‘ ‘साम्राज्य की एक झलक! इसे लाने में एक साल का लंबा वक्त लगा है, लेकिन हम पहले से ज्यादा मजबूत और खतरनाक होकर आ रहे हैं’। केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर 8 जनवरी को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर रिलीज होगा।

फिल्म के टीजर की इस घोषणा के बाद से फैंस बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे हैं।गौरतलब है फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में साउथ के सुपरस्टार यश लीड रोल में होंगे।फिल्म में उनके किरदार का नाम रॉकी होगा ,जबकि संजय दत्त फिल्म में विलेन की भूमिका में अधीरा का किरदार निभाएंगे । वहीं फिल्म में इन सब के अलावा श्रीनिधी शेट्टी,प्रकाश राज, मालविका अविनाश और राव रमेश भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई केजीएफ चैप्टर वन का दूसरा भाग है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ इसी साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के वजह से इसे समय से रिलीज नहीं किया गया। वहीं अब फिल्म निर्माताओं ने इसे अगले साल रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ के निर्माता विजय किरागंदुर हैं,जबकि फिल्म का निर्देशक प्रशांत नील हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2 ‘ हिंदी ,मलयालम,तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जाएगी।

Share:

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' का फर्स्ट लुक आउट

Tue Dec 22 , 2020
सलमान खान और आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक दोनों ही अभिनेताओं का जबरदस्त अंदाज देखा जा सकता है। सलमान खान ने इसे ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-‘ अंतिम बिगिंस। ‘ फर्स्ट लुक में सलमान और आयुष दोनों ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved