सलमान खान और आयुष शर्मा की आगामी फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक दोनों ही अभिनेताओं का जबरदस्त अंदाज देखा जा सकता है। सलमान खान ने इसे ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा-‘ अंतिम बिगिंस। ‘
फर्स्ट लुक में सलमान और आयुष दोनों ही शर्टलेस अवतार में एक दूसरे से जबरदस्त टक्कर लेते नजर आ रहे हैं। दोनों ही एक्शन अवतार में नजर आ रहे है, हालांकि सलमान का लुक देखने से साफ होता है कि फिल्म में वह एक सिख की भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पगड़ी लगाई हुई हैं। वहीं आयुष भी इस फिल्म में अलग अंदाज में नजर आ रहे है। पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को आयुष का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। चेहरे पर गुस्से के भाव लिए आयुष दौड़ते हुए आते हैं और कैमरे की सीध में आकर हाथ उठाते हैं। फ्रेम में स्लो मोशन में सलमान ख़ान की एंट्री होती है और वो आयुष का मुक्का अपने हाथ से रोक लेते हैं।
बहरहाल फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार कर रहे हैं। सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ का निर्देशन महेश मांजेरकर कर रहे हैं, जबकि सलमान खान की कम्पनी यानी सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म अगले साल यानी 2021 में रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved