होशंगाबाद। हर साल इस सीजन में सैलानियों से गुलजार मध्यप्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी के टूरिस्ट स्पॉट बी फॉल (B-Fall ) पर रविवार को अचानक एक टाइगर पार्किंग एरिया में आकर घुस गया
पार्किंग एरिया में अचानक से आये टाइगर को देखकर सभी टूरिस्ट घबरा गए. टाइगर करीब आधा घंटा बी फॉल के आसपास घूमता रहा.वहां मौजूद लोगो ने मोबाइल से टाइगर का वीडियो भी बनाया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।टाइगर को देखकर बी फॉल पर मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई. टाइगर को पार्किंग एरिया में देखते ही सभी टूरिस्टों को अपने-अपने वाहनों में बैठने की हिदायत दी गई।
टाइगर के आ जाने की खबर मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम बी फॉल पर पहुंच गई. करीब आधा घंटे बी फॉल के आसपास चहल कदमी करने के बाद टाइगर आंखो से ओझल हो गया. टाइगर के गायब होने के बाद पर्यटकों की जान में जान आयी।
टाइगर रिजर्व टीम टाइगर को तलाशने में जुट गई है. उनका कहना है कि टाइगर की आस पास के इलाकों में मॉनिटरिंग की जा रही है. इस वजह से फिलहाल बी फॉल पर सैलानियों का प्रवेश बन्द कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved