• img-fluid

    UK से बाहर निकला नए तरीक़े का COVID-19 वायरस

  • December 21, 2020

    एक ओर जहाँ ब्रिटेन सहित लगभग सारी दुनिया ही कोरोना वैक्सीन आम लोगों को मुहैया कराने में लगी हुई हैं। इस दौरान ब्रिटेन में एक नए और घातक कोरोना का स्वरूप सामने आया है। ऐसे में हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटली में भी उसी घातक कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिला है, ब्रिटेन से इटली लौटे इस व्यक्ति में वही घातक कोरोना वायरस मिलने से यूरोप के कई देशों में अलर्ट जारी हो चूका है इसी वायरस के चलते ब्रिटेन में नए सिरे से अत्यधिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं। यहां क्रिसमस और न्यू ईयर कार्यक्रमों पर भी रोक है। इटली में मिला केस इस वायरस के ब्रिटेन से बाहर फैलने का पहला मामला है।

    समाचार एजेंसी रॉयटर ने इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि ये व्यक्ति हाल ही में ब्रिटेन से इटली लौटा था वो भी अपनी पार्टनर के साथ अब दोनों को अलग अलग isolate कर दिया गया है साथ ही इस वजह से दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है ताकि इसका प्रकोप उनके देशों में नहीं पहुंचे।

    जर्मनी भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को सीमित करने पर विचार कर रहा है जबकि नीदरलैंड ने कम से कम इस साल के अंत तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।वहीं, बेल्जियम ने रविवार मध्यरात्रि से लेकर अगले 24 घंटों के लिए ब्रिटेन की उड़ानों पर रोक लगाने की घोषणा की है। साथ ही ब्रिटेन की रेल सेवाओं की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। उधर, ऑस्ट्रिया और इटली ने भी कहा है कि हो सकता है अब वो भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएंगे।

    Share:

    लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर को मिली जान से मारने की धमकी

    Mon Dec 21 , 2020
    लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर डी के ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई है। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्‍नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी दक्षिण को सौंप दी है। सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अंजान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved