img-fluid

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14वें दिन भी नहीं हुआ कोई बदलाव

December 21, 2020

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार चौदहवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

गौरतलब है कि सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…

—-पेट्रोल ………….डीजल 
दिल्ली – 83.71…….. 73.87

मुंबई -90.34………. 80.51

चेन्नई – 86.51……… 79.21

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर

Share:

टीकाकरण बूथ पर भीड़ न हो इसलिए SMS भेजकर बताएंगे जगह और समय

Mon Dec 21 , 2020
भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दौरान टीकाकरण केंद्र में भीड़ न हो, इसलिए टीका लगवाने वालों को एसएमएस भेजकर जगह और समय बताया जाएगा। आधार कार्ड, वोटर आइडी, मनरेगा कार्ड से 50 साल से ऊपर के लोगों का डाटा लिया जाएगा। इसके अलावा बीपी, डायबिटीज और कैंसर के मरीजों की पहचान के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved