• img-fluid

    अगली बारिश में विस्टाडोम कोच से पातालपानी की वादी निहारेंगे सैलानी

  • December 21, 2020


    जल्द ही तैयार हो जाएंगे विस्टाडोम कोच, इस बार कोरोना के कारण हैरिटेज ट्रेन भी बंद
    इन्दौर। इस बार बारिश और ठंड में हैरिटेज ट्रेन से पातालपानी की वादियों का मजा लेने वाले पर्यटकों को अगले साल दोगुना मजा आएगा। महू में हैरिटेज ट्रेन के लिए विस्टाडोम बनाने का काम अंतिम दौर में है। हालांकि ट्रेन को अभी बंद ही कर रखा है और इस बार के सीजन में तो इसके चालू होने की बिलकुल भी संभावना नहीं है।


    दो साल पहले 25 दिसम्बर को पातालपानी से लेकर कालाकुंड पर्यटन स्थल के लिए रेलवे ने महू से कालाकुंड के बीच हैरिटेज ट्रेन की शुरुआत की थी। इस ट्रेन में दो से तीन कोच लगाए जा रहे थे। उस समय रेलवे अधिकारियों ने हैरिटेज ट्रेन को विस्टाडोम, यानी पारदर्शी कोच से चलाने की घोषणा की थी। पहले चेन्नई की कोच फैक्ट्री से आने की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में इसे महू कोचिंग डिपो में ही तैयार करने के आदेश अधिकारियों ने दिए और तब से इसका निर्माण चल रहा है। वैसे कोच का काम पूरा होने को है और जनवरी माह में यह काम पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि इसे कब ट्रेन में जोड़ा जाएगा इस बारे में अधिकारी अभी कुछ नहीं कह रहे हैं। वैसे बारिश के मौसम में जुलाई से लेकर फरवरी तक यहां सैलानी आते हैं और गर्मी के मौसम में यहां सैलानियों की संख्या कम हो जाती है। माना जा रहा है कि अगले साल जुलाई में जब बारिश होगी, तब पातालपानी की वादियां निहारने के लिए ये कोच हैरिटेज ट्रेन में जोड़ दिए जाएंगे। वैसे कोरोना काल के कारण अभी ट्रेन को बंद ही रखा गया है। अभी इस ट्रेन के शुरू होने की संभावना न के बराबर ही है।

    Share:

    सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज विजयकुमार यो महेश ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

    Mon Dec 21 , 2020
    चेन्नई। तमिलनाडु और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व तेज गेंदबाज विजयकुमार यो महेश ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।  दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज महेश ने 50 प्रथम श्रेणी मैचों में 108 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया। उन्होंने सूची ए क्रिकेट में 24.67 के औसत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved