इन्दौर। बगैर केयर टेकर के एक मनोरोगी को अकेला छोडऩा अस्पताल प्रबंधन को भारी पड़ गया। मनोरोगी ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधक सहित 3 पर केस दर्ज किया है। तुकोगंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला विगत 2 जून 2019 का है। वायएन रोड पर स्थित अंकुर अस्पताल में बिचौली मर्दाना के श्रीजी वैली में रहने वाले मनोरोगी अनवर सिंह चन्द्रवंशी ने अस्पताल के वार्ड में पलंग के गद्दे का रेगजीन फाडक़र उसे छत के पंखे में बांधकर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। परिजनों का आरोप था कि उक्त अस्पताल के प्रबंधक डॉ. सुरेश अग्रवाल और दो केयर टेकर महेन्द्र सुनहरे और हरिकृष्ण महापात्रा ने उनके मरीज को अकेला छोड़ दिया, जिससे उसने उक्त कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली। यदि मरीज के पास कोई केयर टेकर होता तो वह इस प्रकार की हरकत न कर पाता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved