कई चौराहों का सौंदर्यीकरण करने के प्रस्ताव तो मंजूर हुए, मगर काम शुरू नहीं हो पाए
इन्दौर। नगर निगम की आर्थिक हालत खस्ता होने के चलते कई चौराहों के सौन्दर्यीकरण के काम अटक गए हैं। इसके साथ लेफ्ट टर्न चौड़े करने के मामले भी उलझन में पड़े हैं। पिछले दिनों करीब 15 से ज्यादा स्थानों पर ऐसे काम शुरू कराए जाने थे।
इन दिनों निगम द्वारा इंदौर वायर फैक्ट्री और अग्रसेन चौराहे को संवारने के काम किए जा रहे हैं। दोनों चौराहों के हिस्सों को संवारने के साथ लेफ्ट टर्न के काम अंतिम दौर में हैं, जबकि मूसाखेड़ी क्षेत्र में काम चल रहा है। पिछले दिनों निगम ने कई स्थानों पर लेफ्ट टर्न चौड़े करने और चौराहों को संवारने के प्रस्ताव अफसरों की टीम से तैयार करवाए थे। निगम में राजस्व वसूली ठप होने के साथ काफी राशि विभिन्न प्रोजेक्ट में लगने के कारण अब निगम सिर्फ जरूरी कार्यों को ही पूरा करा रहा है। इसी के चलते 15 से ज्यादा स्थानों पर चौराहों को संवारने के काम और लेफ्ट टर्न चौड़े करने के काम शुरू नहीं हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक रसोमा चौराहा, निरंजनपुर चौराहा, नवलखा चौराहा सहित कालानी नगर चौराहा और कुछ अन्य बड़े चौराहों का सौन्दर्यीकरण किए जाने के प्रस्ताव थे, लेकिन नए कार्य आर्थिक तंगी के चलते शुरू नहीं हुए। माणिकबाग और अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। कुछ स्थानों पर प्रतिमाएं शिफ्ट किए जाने के मामले हैं, जिसके चलते वहां फिलहाल काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन जो चौराहे पहले से प्रस्ताव में शामिल थे वहां भी काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved