इन्दौर। खनिज विभाग की टीम ने गौतमपुरा में एक अवैध खदान पर छापामार कार्रवाई कर जेसीबी सहित एक डम्पर जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
खनिज अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि गौतमपुरा में खदान पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। इस पर राजस्व दल ने धावा बोलकर मौके से जेसीबी व एक डम्पर जब्त किया। जब्त वाहनों को थाना गौतमपुरा की सुरक्षा में खड़ा किया गया है।
रेत व गिट्टीभरी कई गाडिय़ां पकड़ीं…
खनिज अधिकारी चैनसिंह डामोर के नेतृत्व में टीम ने गांधीनगर में रॉयल्टी चोरी कर अवैध रूप से लाए जा रहे चार गिट्टीभरे डम्पर जब्त किए। टीम ने देपालपुर से रेतभरी चार गाडिय़ां भी पकड़ीं। उधर खनिज निरीक्षक प्रभा शर्मा द्वारा थाना एरोड्रम में रेत व गिट्टीभरे 6 वाहन पकड़े गए। उल्लेखनीय है कि कल भी टीम ने रेत और गिट्टीभारी चार गाडिय़ां पकड़ी थीं। जांच के बाद सभी गाडिय़ों से लाखों रुपए की पेनल्टी वसूली जाएगी।
अवैध खनन से लाखों की कमाई
खनिज माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर लाखों की कमाई की जा रही है। फिलहाल रेत का एक ट्रक 80 से 85 हजार रुपए में बिक रहा है, जबकि गिट्टी भी ऊंचे दामों पर बेची जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved