img-fluid

भारत में अब कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर 3% पर आई

December 21, 2020


नयी दिल्ली । देश (India) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या (corona active cases) लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गयी है तथा स्वस्थ होने वालों की दर 95.53 प्रतिशत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 25,709 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 1, 372 कम होकर 3.03 लाख पर आ गये और इसकी दर 3.02 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1649 महाराष्ट्र में बढ़े, जबकि 2024 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,867 हो गयी है, वहीं करीब 17.84 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 मरीजों की मौत हुयी है, जिसके बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।

Share:

जानिए कहाँ है अभिनेता Sonu Sood का मंदिर

Mon Dec 21 , 2020
बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन में लोगों की खूब मदद की। अब तेलंगाना के एक गांव में लोगों ने सोनू सूद का मंदिर ही बना दिया है। इस मंदिर के जरिए उन्होंने सोनू सूद का आभार जताया है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में हजारों-लाखों प्रवासी मजदूर न केवल बेरोजगार हो गए थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved