• img-fluid

    सर्द मौसम में हड्डियों को स्‍वस्‍थ्‍य और मजबूत बनाना है, तो अपनाए ये टिप्‍स

  • December 21, 2020


    सर्दियां के दौरान हड्डियों से जुड़ी दिक्कतों में अचानक वृद्धि हुई, जो विभिन्न कारणों से हो सकती हैं। का एक परिणाम है। ठंड के मौसम में लोग फिज़िकल एक्टिविटी गर्मियों के मुकाबले कम करते हैं। जिससे हड्डी अकड़ने के साथ कमज़ोर हो जाती है। ऐसे में विटामिन-डी हड्डियों की सेहत के लिए लाभदायक हो सकता है। सर्दियों के मौसम में सूरज कम ही निकलता है, जिसकी वजह से लोगों के शरीर में विटामिन-डी की कमी हो जाती है। जिससे हड्डी कमज़ोर होनी शुरू हो जाती है।

    सर्दियों में कैसे रखें हड्डियों को मज़बूत

    वर्कआउट: शरीर को फिज़िकली एक्टिल रखने से हड्डियां कमज़ोर नहीं पड़ती और लचीली भी रहती हैं। वर्कआउट से हड्डियों में मज़बूती आती है और वे सेहतमंद रहती हैं। यहां तक कि सर्दियों में भी रोज़ाना वर्कआउट करना चाहिए।

    संतुलित डाइट:

    हड्डियों की सेहत बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि आप खाने के ज़रिए अहम पोषक तत्वों को ज़रूर लें। विटामिन-डी और कैल्शियम दो ऐसे पोषक तत्व हैं, जो हड्डियों को मज़बूती देते हैं। खाने में ऐसी चीज़ें खाएं जो विटामिन-डी, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन-सी, प्री-बायोटिक और विटामिन-के से भरपूर हों।

    पॉश्चर का रखें ध्यान:

    लॉकडाउन की वजह से ज़्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। जिसकी वजह से एक ही जगह पर लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर अकड़ जाता है। इस दौरान अपनी पीठ और हड्डियों को सही पॉश्चर में रखने से हड्डी की सेहत अच्छी रहती है।

    कैफीन का सेवन करें कम:

    कैफीन का सेवन शरीर द्वारा कैल्शियम के अवशोषण में बाधा पैदा कर सकता है। यह आगे शरीर में अपर्याप्त कैल्शियम के कारण हड्डियों को कमज़ोर करता है। कैफीन का सेवन कम कर दें या फिर अपनी कॉफी में दूध का उपयोग भी करें।

    इन सभी टिप्स को फॉलो करने से आपको सर्दियों में हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें नहीं होगी और वे सेहतमंद रहेंगी। इसके अलावा ऐसा कोई काम न करें जिससे हड्डियों को नुकसान पहुचे और आखिर में खूब पानी पिएं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप मे न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    कुवैत के पूर्व डिप्टी पीएम व प्रमुख सुधारक शेख नासेर सबाह अल सबाह का 72 वर्ष में निधन

    Mon Dec 21 , 2020
    कुवैत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए अहम सुधार सुझाने वाले शेख नासेर सबाह अल सबाह का रविवार को निधन हो गया। सरकार समर्थित, वह 72 वर्षीय शेख नासेर दिवंगत अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह के बड़े बेटे थे। शेख नासेर सितंबर में अपने 91 वर्षीय पिता के निधन के बाद क्राउन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved