भोपाल। कोलार इलाके में रहने वाली एमपीईबी की महिला चीफ इंजीनियर के घर से नौकर ने साढ़े तीन लाख रूपए के जेवरात चोरी कर लिए। जिसमें कीमती हीरे की अंगूठी सहित सोने की चेन शामिल है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय स्वाती पति सुनील पटेल दानिश कुंज स्थित मकान नंबर पांच में रहती हैं। वह एमपीईबी में बतौर चीफ इंजीनियर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बीते दिनों आवेदन देते हुए बताया कि लक्ष्मी पूजा के समय उन्होंने घर के जेवरात को पूजा के लिए निकाला था। जिसमें रखी हीरे की अंगूठी, सोने की चेन व अन्य कुछ ज्वैलरी कम थी। आवेदन की जांच के बाद में पुलिस ने बीती रात इस मामले में पूर्व में उनके घर काम करने वाले जितेंद्र दिवेदी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामदक करने का प्रयास कर रही है। वहीं फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने महज आठ माह उनके घर नौकरी की है। लॉक डाउन के दौरान उसने बिन बताए काम छोड़ दिया था। हालांकि उन्हें इस बात का संदेह नहीं था कि चोरी के बाद उसने नौकरी छोड़ी है। लक्ष्मी पूजा के दौरान जब उन्होंने जेवरात कम देखे तो उनका पहला शक पुराने नौकर पर ही गया और संदेह के आधार पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved