नई दिल्ली। सोने की कीमत में एकबार फिर गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सराफा बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। सोना का भाव (Gold Rate) 300 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे आया जबकि चांदी का भाव (Silver Rate) 100 रुपये और मजबूत हो गया। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में मजबूत का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखी जा रही है।
शुक्रवार को सोने की कीमत में 21 रुपये की तेजी दर्ज की गई। जिसके बाद अब सोना 49,644 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 259 रुपये की गिरावट के साथ चांदी 66,784 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 194 रुपये की तेजी के साथ सोना 49,455 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।
जबकि 1,184 रुपये की तेजी के साथ चांदी 66,969 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं बुधवार को सोना 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 65,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोने की कीमत में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। भारतीय सर्राफा बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के साथ-साथ कमजोर डॉलर की वजह से फिलहाल सोने की कीमत में ये उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 0.80 डॉलर गिरकर 1889.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं हाजिर बाजार में सोना 1885.12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि चांदी 0.42 फीसदी गिरकर 26.07 डॉलर प्रति औंस पर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved