img-fluid

ब्रिटेन में लागू होंगे कड़े प्रतिबंध

December 20, 2020

लंदन । (Corona virus in Britain) (कोविड-19) के नये वेरिएंट (स्ट्रेन) ने अब लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है, यह देश में बहुत ही तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस विट्टी (Medical Officer Chris Vitti) ने इसकी पुष्टि करते हुए लोगों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वायरस का नया स्ट्रेन कोविड-19 महामारी का कारण बनता है और यह 70 फीसदी अधिक संक्रामक हो सकता है। जॉनसन ने कहा कि कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन देश में अपने पैर पसार रहा है जो पहले से कहीं अधिक तेजी से फैलता है। इस नए स्ट्रेन के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालांकि इससे अधिक मौतें नहीं हो रहीं।

वहीं, जॉनसन का कहना यह भी है कि “ यदि वायरस हमला करने की अपनी रणनीति बदलता है तो हमें भी बचाव की अपनी रणनीति बदलनी होगी।” ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना वायरस के इस नये स्ट्रेन के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को जानकारी दे दी है। ब्रिटेन में सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वैलेन्स ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर कहा, “ वायरस हमेशा अपना रूप बदलता रहता है और दुनिया भर में इसके कई नये रूप मिल सकते हैं। लेकिन यह एक विशेष स्ट्रेन है जो अधिक महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने कहा, “ हमें लगता है कि कई अन्य देशों में भी वायरस का यह नया स्ट्रेन होगा लेकिन ब्रिटेन में यह महामारी का कारण बन गया है। हो सकता है कि इसकी शुरूआत यहीं से हुई हो, फिलहाल हमें इस बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस स्ट्रेन में क्या बदला है और वो अधिक खतरनाक है या नहीं यह समझने के लिए इसकी फिर से सीक्वेंसिग की जरूरत होगी और इस पर वैश्विक स्तर पर काम चल रहा है।

इस बीच, कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री जॉनसन ने लंदन समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में क्रिसमस से पहले चौथे टियर के कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि हाल में डेनमार्क, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन पाए गए हैं।

Share:

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, 1.45 लाख से ज्यादा की मौत

Sun Dec 20 , 2020
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 1,00,31,659 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,45,513 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 95,79,681 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved