• img-fluid

    बॉलीवुड क्वीन कंगना ने कहा, जो कृषि कानून को समझते हैं वे ही असली देशभक्त

  • December 20, 2020

    बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत आए दिन अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में हैं। इसी कड़ी में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बार, कंगना ने कृषि कानून को देशभक्ति से जोड़ा है। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “उन सभी को गुड मॉर्निंग, जो अखंड भारत से प्यार करते हैं, जो इस देश को टुकड़ों में नहीं बांटना चाहते हैं।” केवल उन्हीं लोगों को गुड मॉर्निंग, जो कृषि कानून को समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं। वे ही असली देशभक्त हैं। किसानों के हितैषी हैं। धोखेबाजों से बचना जरूरी है। ”

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Kangna Ranaut (@kangnaranaut2020)

    सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा। जहां अभिनेत्री के कुछ प्रशंसक ट्वीट को लाइक कर उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके अलावा, कंगना अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में आ सकती हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह किसान आंदोलन के बारे में बड़ी-बड़ी बातें कह रही हैं। 2.02 मिनट के वीडियो में, कंगना रनौत ने कहा, “मैंने आपसे इसके बारे में बात करने का वादा किया था। शाहीन बाग की तरह किसान आंदोलन का भी भांडा फूटेगा, तो मैं इस बारे में आपसे बात करूंगी।” वीडियो में, उन्होंने कहा कि मैंने जैसा कहा था, वैसा ही कर रही हूँ और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

    उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक न्यूज शेयर करते हुए महिला बुजुर्ग किसान महिंदर कौर को शाहीन बाग की बिलकिस दादी बताते हुए कहा था कि ये दादी हर जगह 100-100 रुपये की दिहाड़ी पर प्रदर्शन करने पहुंच जाती है। हालांकि बाद में कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था, लेकिन उनके ऐसा करने से पहले कई लोगों ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और यह वायरल हो गया। जिसके बाद सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच जमकर ट्विटर वार हुई। वहीं इस मुद्दे को लेकर दिलजीत दोसांझ के अलावा जसबीर जस्सी, प्रिंस नरूला और हिमांशी खुराना जैसे पंजाबी सुपरस्टार्स भी कंगना रनौत को ट्वीट के माध्यम से खरी-खोटी सुना चुके हैं।

    Share:

    सना खान के साथ अपनी शादी को बेमेल बताने वालों को अनस ने ऐसे दिया जवाब

    Sun Dec 20 , 2020
    सना खान (Sana khan) इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ मौलाना अनस सैयद संग शादी करने को लेकर चर्चा में हैं। सना अक्सर अनस संग फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। शादी के बाद अनस और सना की जोड़ी को कई लोगों ने बेमेल बताया। जिस अनस सैयद ने अपनी चुप्‍पी तोड़ते जबाव दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved