नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी में आंतरिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर, जहां संगठनात्मक बदलाव के मुद्दे पर हुई खींचतान को समाप्त करने तथा पार्टी के स्थायी नेतृत्व के मुद्दे को समाधान निकाले के लिए सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक चल रही है। वहीं कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की। रुचि ने इस्तीफे के साथ कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर आरोप भी लगाया है।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल पर एनएसयूआई में सांगठनिक फेरबदल में देरी किए जाने का आरोप लगाते हुए रुचि गुप्ता ने प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहा है कि अगर जरूरत के समय पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जाएगी तो संगठनात्मक कार्य प्रभावित होंगे। लेकिन वेणुगोपाल इन मुद्दों को अहमियत नहीं देते हैं, यह बात काफी खलती है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में अपने इस्तीफे का संदेश साझा करते हुए रुचि गुप्ता ने लिखा है कि “मैंने इस्तीफा दे दिया है। जैसा कि आप जानते हैं, कई महीनों से महत्वपूर्ण सांगठनिक बदलाव लंबित हैं। संगठन महासचिव की वजह से हो रही इस देरी के कारण संगठन का नुकसान हो रहा है। हर छोटी-बड़ी बात को लेकर बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंच पाना संभव नहीं है।”
जानकारी के मुताबिक, आगामी दिनों में रुचि गुप्ता की विदाई तय थी, हालांकि उनके इस्तीफे और इस्तीफे की टाइमिंग से पार्टी के अंदर लोग हैरान हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved