• img-fluid

    अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी ने थामा भाजपा का दामन

  • December 19, 2020

    कोलकाता । ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी और पश्चिम बंगाल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभा मंच पर शुभेंदु ने भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ पार्टी के 10 अन्य विधायकों, एक सांसद और एक पूर्व सांसद ने भी भाजपा का दामन थामा है।

    खास बात यह है कि पूर्व मेदिनीपुर के जनसभास्थल पर अमित शाह के पहुंचने से पहले ही शुभेंदु अधिकारी पहुंच गए थे। उन्होंने ही अमित शाह का स्वागत किया और मंच पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर अभिवादन भी किया। शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा के अन्य नेताओं मुकुल रॉय, लॉकेट चटर्जी, कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेताओं से भी बात की।

    शुभेन्दु के साथ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में सांसद सुनील मंडल, (बर्दवान पूर्व ) व पूर्व सांसद दशरथ तिर्की के अलावा विधायक तापसी मंडल (हल्दिया) ,पूर्व क्रिकेटर व तृणमूल विधायक अशोक डिंडा (तमलुक), सुदीप मुखर्जी (पुरुलिया), सैकत पांजा, (बर्दवान), शीलभद्र दत्ता (बैरकपुर) , दीपाली बिस्वास, (गाज़ोल), सुकरा मुंडा (नागराकाटा), श्यामापद मुखर्जी, (बिष्णुपुर), बिस्वजीत कुंडू (कालना) तथा बनश्री माइती, (कांथी उत्तर) शामिल हैं। इनमें तापसी मंडल के अलावा अन्य सभी तृणमूल कांग्रेस विधायक शामिल हैं।

    Share:

    इतिहास को सही करने का उत्तरदायित्व समाज का : बालमुकुन्द पाण्डे

    Sat Dec 19 , 2020
    उदयपुर। भारतीय इतिहास के स्वरूप से जिस प्रकार से छेड़छाड़ की गई है, उसे सही करना एक बहुत श्रम और जिम्मेदारी का काम है। इस काम में इतिहास संकलन समिति लम्बे समय से समर्पित है। अब जबकि सरकार शिक्षा नीति को बदलने जा रही है और नई शिक्षा नीति का प्रारूप तय हो चुका है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved