नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल के दौर पर है, अगले साल शुरुआत में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। ममता के किले में सेंध लगाने के लिए बीजेपी के चाणक्य अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं। दौरे के पहले दिन कोलकाता में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह मेदिनीपुर पहुंचे, जहां उन्होने सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा की।
थोड़ी देर बाद अमित शाह एक किसान के घर गए और वहां खाना खाया। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलीजुरी गांव में जब अमित शाह ने किसान सनातन सिंह के घर भोजन किया तो उनके साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष भी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved