जम्मू । कश्मीर में बर्फीली हवाओं और जम्मू संभाग में धुंध के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) के आठवें एवं आखिरी चरण की 28 सीटों के लिए मतदान शनिवार सुबह से जारी है। इन 28 सीटों में से 13 सीटें कश्मीर संभाग की हैं जबकि 15 सीटें जम्मू संभाग की हैं। आठवें चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। डीडीसी चुनाव के साथ आज पंचायत उप चुनाव में सरपंचों की खाली पड़ी 84 और पंचों की खाली पड़ी 285 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।
कश्मीर घाटी के बारामूला जिले का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस है वहां सुबह 11 बजे तक 25.56 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं कुपवाड़ा में 33.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बांडीपोर में 30.77 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके अलावा जिला पुलवामा में 4.35 प्रतिशत, कुलगाम में 4.66 प्रतिशत, शोपियां में 3.79 प्रतिशत, अनंतनाग में 4.63 और बडगाम में 19.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं जम्मू में 8.51 प्रतिशत, कठुआ में 13.42, रामबन में 10.01, डोडा में 8.95, सांबा में 17.91, पुंछ में 14.86 प्रतिशत, राजौरी में 15.94 और जिला रियासी में 1717 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved