• img-fluid

    सर्दी-जुकाम की समस्‍या है तो इन चीजों के सेवन से बचना है जरूरी

  • December 19, 2020


     मौसम बदलते ही लोग सर्दी-जुकाम से परेशान होने लगते हैं। सर्दी, जुकाम या खांसी अगर लंबा हो जाए तो यह कई अन्य रोगों को न्यौता देने लगता है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है सर्दी, खांसी और जुकाम होने पर किस चीज का सेवन करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं।

    जंक फूड-
    सर्दी, खांसी और जुकाम के दौरान फ्राइड जंक फूड का सेवन आपकी समस्या को और गंभीर बना सकता है। जंक फूड में मौजूद ऑयल फैट और बलगम पैदा करते हैं। तीखा और मसालेदार फूड पेट में जलन और नाक से पानी आने की समस्या का कारण भी बन सकता है। सर्दी जुकाम के दौरान केक, आइसक्रीम, बिस्कुट, बर्गर आदि जैसे जंक फूड से दूर रहना ही बेहतर होगा।

    दूध-
    जुकाम, खांसी के दौरान दूध के सेवन आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। डेयरी प्रोडक्ट्स से शरीर में ज्यादा बलगम बनता है। जुकाम और खांसी ठीक हो जाने बाद ही इसका सेवन करें।

    कैफीन-
    कैफीन से भरपूर चीजें जैसे कॉफी, चाय और सॉफ्ट ड्रिंक्स मोटा बलगम बनाने का काम करते हैं। सर्दी-जुकाम के दौरान इन चीजों का सेवन करने से खांसी की समस्या बढ़नी और इम्यूनिटी कमजोर होती है। इस दौरान कैफीन युक्त ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें।

    अल्कोहल-
    अल्कोहल का सेवन करने से शरीर की सफेद रक्त कोशिकाएं कमजोर होती हैं। जिससे व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।

    चीनी-
    अल्कहोल की ही तरह, शुगर भी सूजन का गंभीर कारण बन सकता है। इसका ज्यादा सेवन आपके इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर बनाकर सर्दी और खांसी को और अधिक खराब कर देता है। मीठी चीजों का जैसे मिठाइयों के सेवन कम करें।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह क रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी होने की स्थिति में डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी

    Sat Dec 19 , 2020
    नई दिल्ली । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता के समक्ष माफी मांग ली जिसे डोभाल ने स्वीकार कर लिया। उसके बाद कोर्ट ने जयराम रमेश के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved