रांची । झारखंड के धनबाद (Dhanbad) से ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला जमीन में जिंदा समा गई (suddenly the land is torn and the woman dies alive) और उसकी मौत हो गई. महिला शुक्रवार की सुबह शौच के लिए अपने घर से निकली थी. इसी बीच रास्ते में अचानक तेज आवाज के साथ उसके पांव के नीचे की जमीन फट गई और वह उसमें समा गई.
दरअसल, यह मामला झरिया इलाके के बस्ताकोला का है, यहां शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय महिला कल्याणी देवी शौच के लिए जा रही थी, तभी अचानक जमीन फट गई और महिला उसमें समा गई. इसके बाद वहां से धुआं निकलने लगा. ये धुआं जहरीली गैस के कारण निकला.
घटना की सूचना पर मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ और महिला के परिजनों ने रस्सियों के सहारे उसे निकालने की खूब कोशिश की, लेकिन वो इसमे सफल न हो सके. अचानक जमीन के अंदर से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो गया और इस वजह से जमीन फट गई. घटना से गुस्साए लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया और घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग करने लगे.
लोगों ने बताया कि जिस वक्त महिला गोफ में गिरी थी उस वक्त वह जिंदा थी और मदद के लिए चीख रही थी. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा रस्सी फेंककर महिला को निकालने का प्रयास किया तो महिला की आवाज आनी बंद हो गई. इसके बाद घटना स्थल पर प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर महिला की लाश निकली गई. जहां जमीन फटी वहां से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था. बताया जा रहा है कि इलाके में कभी भी बड़े हिस्से में ऐसी घटना हो सकती है.
फिलहाल इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा मृतक के परिवार को दो लाख रुपये, बच्चों को पढ़ाई और पति को नौकरी प्रदान की गई है. गौरतलब है कि झरिया के कई हिस्सों में जमीन के नीचे कई दशकों से आग धधक रही है. इसके आसपास के इलाके में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved