रायसेन। जिला मुख्यालय पर किसान महा सम्मेलन में सूबे के 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ की राहत राशि उनके खातों में पहुंचाने का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों को किसानों के हित में बने किसान कानून की जानकारी दी गई। वहीं वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की फसल मुआवजा का वितरण किया ।
सीएम शिवराजसिंह ने बताया कि अभी तक 6 हज़ार 815 करोड़ की राशि किसानों के लिए जारी की जा चुकी है । हम किसानों को निराश नहीं होने देंगे। आज से 15 दिन में यह राशि किसानों के खातों में पहुंच जाएगी। राहुल गांधी, कमलनाथ एवं दिग्विजयसिंह पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों को हर फायदा मिलेगा किसानो भरोसा रखना होगा । वहीं एमएसपी पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है न मंडी बन्द होगी न खरीदी बन्द होगी । वहीं शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि करोना के कारण प्रदेश की सरकार कड़की में है फिर भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
शिवराज ने कहा कि यह जमीन तुम्हारी है आसमान तुम्हारा यह खेत खलियान तुम्हारा है । किसानों को संकल्प दिलाया कि किसान मोदी जी के साथ खड़े हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजते है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव कार्यक्रम से जुड़े एवं मोदी जी के लाइव आते ही किसानो से नारे लगवाए की किसान कानून लागू रहे । प्रदेश के किसानों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का स्वागत किया । प्रदेश के किसानों की फसल बरवाद होने से राहत देते हुए प्रदेश की सरकार ने 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ राशि डिजिटल माध्यम से जारी की । किसानों के हित में बने नए कानून को किसानों के हित में बताया ।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, रायसेन विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, स्वस्थ्य मंत्री डाक्टर प्रभु राम चौधरी एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह राजपूत, सुरेंद्र पटवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, बीजेपी जिला अध्यक्ष डाक्टर जय प्रकाश किरार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे । हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved