• img-fluid

    Google की नई सौगात, मिलेगा गणित के किसी भी सवाल का जवाब हिंदी में

  • December 18, 2020

    मुंबई। गूगल ने हल ही मे अपने यूजर्स के लिए अपने ‘L10n’इवेंट में भारत की स्थानीय भाषाओं के लिए कई फीचर्स की घोषणा की है। इनकी मदद से ट्रांसलिटरेशन को यूजर्स के लिए और भी आसान बनाया गया है। गूगल ने कहा है कि वह ऐसे फीचर्स को इनमें शामिल कर रहा है, जिससे अलग-अलग भाषाओं में सर्च नतीजों और गूगल मैप पर नेविगेट करने में आसानी होगी। इसके अलावा, यूजर्स हिंदी में भी गणित के सवालों को हल करना सीख सकेंगे। 

    जिसमे यूजर्स गूगल लेंस के जरिए गणित के सवालों की फोटो ले सकते हैं और उसे हल करना सीख सकते हैं। इसके लिए लेंस सबसे पहले इमेज को क्वेरी में बदलता है। फिर उसके आधार गूगल हर स्टेप के हिसाब से गाइड में मदद करता है।

    नए फीचर को लेकर गूगल इंडिया के कंट्री हेड और उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि गूगल ने इंटरनेट पर स्थानीय भारतीय भाषाओं के कंटेंट के इस्तेमाल, संवाद और रचनात्मकता से जुड़ी चुनौतियों को दूर करने के लिए इन विशेषताओं को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि नए फीचर्स से यूजर्स को भाषाई दिक्कतों से पार पाने में काफी मदद मिलेगी। गूगल ने अपने ‘L10n’ वर्चुअल कार्यक्रम में चार नए लैंग्वेज फीचर का एलान किया। नए फीचर्स गूगल प्रोडक्ट्स में और अधिक भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट जोड़ती हैं। उसने अपने नए बहुभाषी मॉडल के लिए MuRILकी भी घोषणा की।

    Share:

    Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन चार कैमरे के साथ भारत में लांच, जानें कीमत व फीचर्स

    Fri Dec 18 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । Xiaomi ने अपना दमदार स्‍मार्टफोन Redmi 9 Power को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 9 Power को 22 दिसंबर को अमेज़न और मी.कॉम पर सेल किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved